CSC Income Tax Return (ITR) Filing Process For TDS Refund
Income Tax
Return Filing Through CSC Digital Seva Portal Tax2Win: 5 लाख से कम सालाना आय वाले समस्त VLE Income
Tax Return File कर अपना CSC Digipay,
CSC Digipay, Banking and other Services में काम करने पर मिलने वाले पेमेंट का में काटे गए TDS की रक़म की प्राप्त कर सकते है! और साथ ही अपने आस पास के लोगों का ITR CSC से File करवा करे Bullet Bike व अन्य ढेरों उफ़ार पा सकते है!
CSC Income Tax
Return (ITR) Filing Process For TDS Refund
दोस्तों अगर आप एक CSC Vle
है! और आप CSC Digipay या Digital seva portal के माध्यम से CSC की किसी भी सर्विस में काम करते है! या csc के साथ में किसी सरकारी प्रोजेक्ट
(Government Project) में काम करते है! तो आप सभी को ज्ञात होगा की vle को दिया जाने वाला पेमेंट TDS काट के दिया जाता है! और इस काटे गए TDS की राशि को वे सभी VLE जिनकी सालाना आमदनी 5 लाख रुपए से काम है! वे सभी vle TDS के रूप में काटे गए पैसे को भी ITR Filing Through CSC के माध्यम से पावस प्राप्त कर सकते है!
How to Check Your TDS Deduction Through CSC Login
1.
Login CSC Digital Seva
2.
Click on Wallet
3.
then click on Summary
4.
Check Tentative TDS Deduction as shown in below image.
Steps for Filing Income Tax Return Through CSC
CSC के माध्यम से Tax2Win का उपयोग कर आप सिम्पल 3 Steps में ITR File करने का प्रॉसेस कम्प्लीट कर सकते है! आपको CSC से ITR File करने के लिए केवल Online Form को ही Fill करना है! बाक़ी का पूरा काम Tax2Win
की तरफ़ से CA/Tax Eperts द्वारा Customer को काल कर उसकी जानकारी प्राप्त कर उसका Income
Tax return Filling Process Complete किया जाएगा!
CSC VLE SUPER DHAMAKA OFFER
CSC VLE Super Dhamaka Offer 2022- के भीतर CSC
Portal से ITR File करने पर CSC VLE भाई कमीशन के साथ साथ Bullet बाइक व
Refrigerator, Smart Watch, Micro Wave Own, Smart TV, Fitband , Amazon Gift
Vocher आदि का भी लाभ उठा सकते है!
CSC Vle Get your TDS Refund by Filing ITR only in RS.354/-
मौजूदा समय में csc vle
अपने ITR Filing के लिए अब रुपए 590 की जगह केवल Rs 354 का भुगतान करना होगा! जिसमें भी लगभग 100 रुपए के क़रीब Ammount
Comission के रूप में प्राप्त हो जाता है! इसके अलावा पोर्टल पर किए गए Transaction के हिसाब से काटा गया TDS भी Refund हो जाता है! लेकिन ध्यान रहे ऑफ़र सीमित समय के लिए मान्य अतः जल्द से जल्द अपना ITR
Filing प्रॉसेस कम्प्लीट कर ऑफ़र का लाभ उठाए! किसी भी सहायता के लिए Helpline- 1800-121-3468 Email:- shubhagini.jagdish@csc.gov.in पर सम्पर्क करे
Targeted Customers For CSC VLE in Every Village (CSC VLE इस सेवा में ज़्यादा बड़ा काम करने के लिए किससे सम्पर्क करे!)
Key Benefits of Filling ITR
1.
Loan Applications के लिए अनिवार्य
2.
Credit card & Government tenders के लिए
Compulsory
3.
Income Proof करने के लिए महत्वपूर्ण डॉक्युमेंट
4.
Visa प्राप्त करने के लिए आवश्यक
5.
Double TDS से बचने के लिए
6.
अधिक कटा हुआ TDS वापस पाने के लिए
How to Check CSC
Vle (TDS) Deduction Ammount Statement (Form 26AS)
- सर्व प्रथम e-filing Portal पर जाकर लॉगिन पर क्लिक करे – https://www.incometax.gov.in/iec/foportal
- फिर my Account section में जाकर View Form 26AS
(Tax Credit) पर क्लिक करे
- disclaimer को पढ़ कर Confirm पर क्लिक करे TDS-CPC Portal
Will be Opened
- TDS-CPC Portal में usage acceptance
को agree करने के लिए Proceed पर क्लिक करे
- अब View Tax Credit (Form 26AS) पर क्लिक करे
- अब ‘Assessment Year’ का चुनाव कर ‘View type’
(HTML, Text or PDF) को सलेक्ट करे
- और आख़िर में Click ‘View /
Download’ का बटन दबाए
- Total Tax Deducted वाले खाने में आपका काटा गया TDS Amount दिखायी देगा
How to File ITR to Claim TDS Refund By CSC Digital Seva
- First of All Login CSC Digital seva
portal
- Search For Income Tax Return filing
- then click on Income
Tax Return Filing By Tax2win
- Click On Login with CSC Digital seva
Connect
- Click Yes to Authorise to share csc user
details
- Now fill in Your Basic Details Like- Pan
Number, Mobile, email, address, Bank A/c etc.
- Select Income Source and Slab
- upload documents (if Available)
- Select Rs354 plan to file Vle ITR under
the Scheme
- Click On Submit and Make Payment Through
CSC Wallet
- and click on Print Receipt
Vle Commission for
Income Tax Return Filing Through CSC
वैसे तो यदि कोई CSC Vle
किसी आम नागरिक का Income Tax Return file करता है! तो उसे ज़्यादा कमीशन मिलता है! किंतु यदि वह अपना ITR vle
को मिलने वाली छूट यानी RS 354 के माध्यम से करता है! तब भी उसे लगभग 100 रुपए का कमीशन प्राप्त होता है! और ITR File करने के लिए VLE के केवल 250 रुपए के आस पास ही खर्च होते है!
How to File ITR for Common Citizens through CSC
आप ऊपर बताए गए तरीक़े से ही किसी भी व्यक्ति का Income
tax return Filing Process Complete कर सकते है! CSC
vle के अलावा किसी भी व्यक्ति के ITR Filing के समय आपको Rs 354
Regular Plan का चुनाव कर ही भुगतान करना होगा!
Detailed Process
for CSC Income tax Return Filing Through CSC
सर्व प्रथम डिजिटल सेवा पोर्टल को लॉगिन करे
Search Box में Income tax
Return Filing लिख के search करे
Search
Result में Income Tax Return filing by Tax2win का चयन करे
अब Login with
CSC Digital Seva Connect पर क्लिक करे
Authorise करने के लिए Yes करे
अब अपनी Basic
Details Like- Pan, Aadhaa, Mobile, Email, Address आदि भरे
बैंक अकाउंट की जानकारी भरने के साथ आय के विकल्पों का चयन करे
डॉक्युमेंट अपलोड कर Plan में VLE Rs 354
का चयन करे
Submit पर क्लिक करने के बाद CSC Wallet
से भुगतान करे
प्रिंट receipt पर क्लिक कर पावती रसीद डाउनलोड करे
इस प्रॉसेस के पूरा होने के 7 दिन के भीतर Tax2win की तरफ़ से आपका ITR Filing
कम्प्लीट करने के लिए Email या Phone के माध्यम से सम्पर्क करेगा!