Posts

Showing posts with the label raiwire

CSC Railwire Sathi Kiosk – Aadhaar Pan Voter Services at Railway Station

Image
  CSC Railwire Sathi Kiosk – Aadhaar Pan Voter Services at Railway Station CSC Railwire Sathi Kiosk – Aadhaar Pan Voter Services at Railway Station CSC Railwire Sathi Kiosk Reltel & CSC SPV के साझेदारी के अनुसार CSC & railtail देश के Railway Station पर तमाम तरह की सरकारी व ग़ैर सरकारी सेवाए – आधार कार्ड , पैन   कार्ड , वोटर आइडी बनाने , बैंकिंग , बीमा जैसी तमाम सेवाए आम जन मानस तक पहचाने के लिए ! CSC Railwire Sathi Kiosk के नाम से देश के प्रत्येक Railway Station पर एक CSC Railwire Sathi Kiosk स्थापित करेगा ! इन कीयोशक का संचालन ग्राम स्तरीय उध्यमी अर्थात् CSC VLE के द्वारा किया जाएगा ! पहले चरण में 200 रेलवे स्टेशनो पर खुलेंगे सी एस सी रेलवायर साथी कियोस्क उत्तर प्रदेश के वाराणसी और प्रयागराज सिटी स्टेशन पर रेल वायर साथी कीयोशक को पायलट के आधार पर चालू किया गया है ! इसी तरह के कियोस्क लगभग 200 रेलवे स्टेशन पर चरणवार संचालित किए जाएँगे ! ·     ...