PM Kisan Payment Recovery From Farmers-check करे किन लोगो को लौटाना होगी pm kisan nidhi की क़िस्त

 

PM Kisan Payment Recovery From Ineligible Farmers

PM Kisan Payment Recovery

दोस्तों जैसा की आप सभी को ज्ञात है की Pm Kisan Samman nidhi Yojana के भीतर सरकार ने गरीब माध्यम वर्गीय किसानो को लाभ पहुचाने उनकी आर्थिक मदद करने के उद्देश्य से उनको सालाना 6000 रूपये का नकद लाभ उनके खाते में 2000 रूपये देने की घोषणा की थी! किन्तु साथ भी सरकार ने कुछ किसानो को इस योजना का लाभ लेने के लिए अयोग्य घोषित किया था! और कहा गया था की वे लोग इस योजना का लाभ नहीं ले सकते! किन्तु कुछ किसानो ने Pm Kisan Yojana Portal पर गलत जानकारी दर्ज कर योजना के भीतर दिए जा रहे आर्थिक मदद का लाभ उठाया है! अब सरकार Pm Kisan Yojana का लाभ ले रहे किसानो की लिस्ट को वेरीफाई कर Ineligible Farmers से PM Kisan Payment Recovery की प्रक्रिया चालू कर दी है! जिसके भीतर यदि आपने गलत जानकारी देकर या इस योजना के लिए अयोग्य होते हुए भी! योजना का लाभ उठाया है! तो आपको आज तक इस योजना के भीतर प्राप्त Full payment सरकार के कोष यानी Bharat Kosh में जमा करवाना होगा! अन्यथा राजस्व के बकाया के रूप में ब्याज सहित आपसे यह रकम वसूल की जाएगी!

also read-  BIG UPADATED VLE सी एस सी से मुफ्त फिंगरप्रिंट स्कैनर डिवाइस मिलेगा CSC-NEWS

How to Check Eligibility For Pm Kisan Samman Nidhi Yojana

दोस्तों वैसे तो देश के सभी पी एम् किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए पात्र है! किन्तु हम आपको यहाँ कुछ किसानो की लिस्ट दे रहे है! जिनको इस योजना का लाभ नहीं मिल सकता है! अगर वो गलत जानकारी देकर या अपात्र होते हुए भी इस योजना का लाभ उठाते है! तो उनसे इस योजना के भीतर दिए गए पैसे की रिकवरी की जाएगी!

PM Kisan Samman Nidhi अपात्रता  सूची

  1. जिनके परिवार का कोई सदस्य सांसद, विधायक या सरकारी नौकरी में होगा।
  2. यही नहीं पीएम-किसान (PM-Kisan) का लाभ उन लोगों को भी नहीं मिलेगा जिन्होंने पिछले वित्त वर्ष में इनकम टैक्स दिया होगा।
  3. इसके अलावा सरकार ने पीएम-किसान (PM-Kisan) योजना के दायरे से उन लोगों को भी बाहर कर दिया है, जो प्रोफेशनल काम करते हैं और इनकम टैक्स के दायरे में आते हैं। इसमें डॉक्टर, वकील और अन्य ऐसे ही काम करने वाले प्रोफेशनल शामिल हैं।
  4. मौजूदा समय या पहले किसी संवैधानिक पद (any constitutional posts) पर कार्य कर चुके व्यक्ति
  5. पूर्व या मौजूदा (Ministers, State Ministers, MPs of Lok Sabha and Rajya Sabha, State Legislative Councils or Assemblies, Mayors of Municipal Corporations and Chairpersons of district panchayat).
  6. 10 हजार रूपये से अधिक की पेंशन पाने वाले सभी व्यक्ति

How To Check your Name In Pm Kisan Recovery List

दोस्तों यदि आप ऊपर बताये गए किसी भी वजह से इस योजना के लिए अपात्र है! तो आप Pm Kisan Samman Nidhi Yojana Recovery List में अपना नाम देख सकते है! या आप ये समझ ले की आपको आज कल इस योजना में प्राप्त पैसा सरकार के खाते में जमा करवाना होगा!

Step By Step Name Check process In Pm Kisan Payment Recovery List

1. Visit Your State Agriculture Pm Kisan Website Click Here






How to Return Pm Kisan Payment Recovery Ammount to Government

राशि वापस करने के लिए https://bharatkosh.gov.in पोर्टल का उपयोग करें या फिर सम्बंधित कृषि समन्वयक / जिला कृषि पदाधिकारी / बैंक शाखा से संपर्क करें

पी एम् किसान फर्जीवाडा कर्मचारियों अधिकारियो पर भी हो रही कार्यवाही

Pm Kisan Samman Nidhi Yojana के  भीतर अब तक करीब 9000 करोड़ रूपये से अधिक किसानो के Bank Account में Direct पैसे सेंड किये जा चुके है! अकेले Tamil Nadu में ही अब तक 5.95 लाख लाभार्थियों की जाँच की गयी! जिसमे से 5.38 लाख लाभार्थी फर्जी / योग्य निकले! ऐसे लोगो से सरकार वसूली के साथ सम्बंधित अधिकारियो कर्मचारियों पर भी कार्यवाही कर रही है! उन्हें हर हाल में पैसे लौटाने होंगे! वही इस फर्जीवाड़े के चक्कर में 96 Contract कर्मचारियों, 34 अधिकारियो, 5 सहायक कृषि अधारी, 13 जिला संविदा कर्मियों सहित 52 लोगो को गिरफ्तार कर कार्यवाही शुरू की गयी है!

इस वजह से निकल रहे सबसे ज्यादा अपात्र/ फर्जी किसान

दोस्तों इस योजना के भीतर नियमो के हिसाब से यदि किसी किसान ने पिछले वर्ष अपना income tax Return file किया हुआ है! तो आप इस योजना के लिए अपने आप अपात्र हो जायेंगे! केवल इस वजह से ही Pm Kisan Yojana 2020 के भीतर सबसे ज्यादा !

 read more post

Post a Comment

Previous Post Next Post