PM Kisan 13th Installment 2022

 PM Kisan 13th Installment 2022





PM Kisan 13th Installment 2022: दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं! प्रधानमंत्री किसान योजना किसानों की कितनी ज्यादा मदद करती है! इस प्रोग्राम में लगभग 3.6 वर्ष पहले किसानों की मदद की थी! और PM किसान की 12th Installment जारी कर दी गयी है! और अब किसानों के मन में 13th Installment का सवाल आ रहा है! दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं! इस योजना के भीतर सीमान्त किसानों को प्रतिवर्ष 6000 रूपये की आर्थिक सहायता दी जाती है! और अब किसानों के लिए 13th Installment की List जारी की जाएगी!


आपको जानकारी देना चाहेंगे! की अब बहुत ही जल्द PM Kisan 13th Installment Date Official Release की! Date के साथ प्रकाशित होने जा रहा है! जैसा की पहले बताया गया था! जो PM किसान के लाभार्थी जिन को 2-2 हजार रूपये मिलेंगे! यह 13th क़िस्त इस वर्ष का आर्थिक भुगतान होगा! क्योंकि PM किसान E-KYC प्रक्रिया पहले समाप्त हो चुकी है! योजना का लाभ केवल पात्र किसानों को ही दिया जायेगा!


PM Kisan 12th Installment की विस्तृत जानकारी 

आपको बता दें की PM किसान की 12 वीं क़िस्त का लक्ष्य उस राशि को प्राप्त करना है! जिस का वादा इस योजना के तहत प्रधानमंत्री जी ने किया हुआ था! सरकार ने Ekyc को ख़त्म कर दिया हैं! और फर्जी आई डी को! स्कीम से बाहर कर दिया है!और अब योजना के 12th Part को ख़त्म करने की जरूरत है! लाभार्थी वेबसाइट पर जा कर के और चेक कर के लाभार्थी भुगतान की स्थिति को चेक कर सकते हैं! जिसे आप कंप्यूटर या मोबाइल फ़ोन के माध्यम से कर सकते हैं!


यह योजना एक ऐसा प्रोग्राम है! यह सम्पूर्ण भारत में किसानों की मदद करता है! जिस के भीतर किसानों को 6000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है! ताकि उन्हें खेती करने में किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो! यह आर्थिक सहायता किसानों को सीधे उन के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है!



How to check name in Pt Kisan 13th Installment List

सबसे पहले आप को PM Kisan की Official Website पर जाना होगा!

इसके बाद आप के सामने Home Page ओपन हो कर के आएगा!

इस Home Page पर किसान कार्नर के तहत Beneficiary List को Click करना होगा!

अब आप के सामने एक New Page ओपन हो कर के आएगा!

इस Page में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी को आप को ध्यानपूर्वक भरना होगा!

इसके बाद आप अपना नाम लिस्ट में देख सकते हैं!

PM Kisan 13th Installment Beneficiary Status

सबसे पहले आप को Main Site www.kisan.gov.com पर जाना होगा!

अब आप के सामने Home Page ओपन हो कर के आएगा!

इस पेज के दायीं ओर Farmers Corner तक स्क्रॉल करें!

अनुभाग के भीतर ” लाभार्थी की स्थिति” कहने वाले Tab पर Click कर सकते हैं!

इस New Page पर उस व्यक्ति का नाम होगा जिस को पैसा मिलने वाला है!

फिर आप से पूछा जायेगा की आप किस प्रकार सर्च करना चाहते हैं!

आप Phone Number और Registration नंबर दोनों के माध्यम चेक कर सकते हैं!

फ़ोन नंबर से चेक करने के लिए आप को  फ़ोन नंबर डालना होगा!

आपके फ़ोन नंबर पर OTP आएगा!

इस OTP को आप को OTP Box में दर्ज करना होगा!

फिर आप को Data प्राप्त करे के विकल्प को क्लिक करना होगा! तो देखेंगे की भुगतान कैसे चल रहा है!

यह स्थिति बताएगी की भुगतान लाभार्थी के खाते में भेजा गया है या नहीं!

यदि आप रजिस्ट्रेशन संख्या से चेक करना चाहते हैं!

तो आप को पंजीकरण संख्या डालने के बाद डाटा प्राप्त करे के विकल्प को क्लिक करना होगा!

अब आप 13 वीं क़िस्त का स्टेटस स्क्रीन पर दिखाई देगा! की वह जारी हुआ है या नहीं!


Post a Comment

Previous Post Next Post