CSC Railwire Sathi Kiosk – Aadhaar Pan Voter Services at Railway Station

 

CSC Railwire Sathi Kiosk – Aadhaar Pan Voter Services at Railway Station

CSC Railwire Sathi Kiosk – Aadhaar Pan Voter Services at Railway Station

CSC Railwire Sathi Kiosk



Reltel & CSC SPV के साझेदारी के अनुसार CSC & railtail देश के Railway Station पर तमाम तरह की सरकारी ग़ैर सरकारी सेवाएआधार कार्ड , पैन  कार्ड , वोटर आइडी बनाने, बैंकिंग , बीमा जैसी तमाम सेवाए आम जन मानस तक पहचाने के लिए! CSC Railwire Sathi Kiosk के नाम से देश के प्रत्येक Railway Station पर एक CSC Railwire Sathi Kiosk स्थापित करेगा! इन कीयोशक का संचालन ग्राम स्तरीय उध्यमी अर्थात् CSC VLE के द्वारा किया जाएगा!

पहले चरण में 200 रेलवे स्टेशनो पर खुलेंगे सी एस सी रेलवायर साथी कियोस्क



उत्तर प्रदेश के वाराणसी और प्रयागराज सिटी स्टेशन पर रेल वायर साथी कीयोशक को पायलट के आधार पर चालू किया गया है! इसी तरह के कियोस्क लगभग 200 रेलवे स्टेशन पर चरणवार संचालित किए जाएँगे!

·         दक्षिण मध्य रेलवे – 44

·         पूर्वोत्तर सीमा रेलवे – 20

·         पूर्व मध्य रेलवे –  13

·         पश्चिम रेलवे – 15

·         उत्तर रेलवे – 25

·         पश्चिम मध्य रेलवे – 12

·         पूर्वी तट रेलवे – 13

·         पूर्वोत्तर रेलवे 56

Rail tel Public Wifi Railwire Hotspot


रेल तेल ने 6090 रेलवे स्टेशन जिनमे से 5000 ग्रामीण एरिया वाले स्टेशनो पर Public Wifi Hostpot Railwire Brand के अंतर्गत Available कराया गया है!

How to Apply CSC Railwire Sathi Kiosk


इस पोस्ट के लिखे जाने तक CSC Railwire Sathi Kiosk online Application Process के बारे में कोई भी सूचना जारी नहीं की गयी है! अतः बिना किसी अफ़िशल इन्फ़र्मेशन किसी भी अन अफिसियल वेब्सायट पर अपनी जानकारी देने से बचे किसी को भी इस कोई पेमेंट ना करे!

इस प्रोजेक्ट सम्बन्धी ज़्यादा जानकारी पाने के लिए अपने CSC DM / State Team से सम्पर्क करे!


Comments

Popular posts from this blog

गोधन न्याय योजना: किसानों के लिए आय का सौभाग्य और ग्रामीणों के लिए आत्मनिर्भरता! : naturelife

IRCTC Portal New Guidelines and Penalties for CSC VLE

ऍम एस डॉस क्या है ? MS-DOS | Definition, Features, Importance, & Facts in hindi by tech naturelife122