BREAKING
मप्र शिक्षको को प्रथम नियुक्ति दिनाँक से वरिष्ठता देते हुए पुरानी पेंशन,4% महंगाई भत्ता 2023 आम निर्वाचन
मप्र लोक शिक्षण भोपाल से महत्वपूर्ण आदेश आज संमस्त जिलो के लिए जारी हुआ
मप्र लोक शिक्षण भोपाल से महत्वपूर्ण आदेश आज संमस्त जिलो के लिए जारी हुआ
लोक शिक्षण संचालनालय म.प्र. गौतम नगर, भोपाल-462023
क्रमांक / आई.टी. सेल. / 2022/585
प्रति,
भोपाल, दिनांक 04.11.2022
1. समस्त संभागीय संयुक्त संचालक
2. समस्त जिला शिक्षा अधिकारी
विषय:- संचालनालय लोक शिक्षण में तकनीकी विंग का गठन।
-00
स्कूल शिक्षा अंतर्गत वर्तमान में विभिन्न प्रशासनिक तथा अकादमिक गतिविधियों के संचालन के लिए ऑनलाईन मॉड्यूल विकसित कर क्रियान्वित किए जा रहे है। भविष्य में भी विभागीय कार्यों में डिजिटल प्रक्रियाओं का उपयोग निरंतर अधिकाधिक किया जाना सुनिश्चित है। इसके दृष्टिगत ऐसे विभागीय शैक्षणिक संवर्ग के शासकीय सेवक जो समुचित तकनीकी योग्यता रखते है उनका चिन्हांकन कर संचालनालय में तकनीकी विंग का गठन किया जाना है।
2/ संचालनालय में तकनीकी विंग के गठन हेतु ऐसे शिक्षक जो M.Tech., M.Sc.(CS / IT). MCA, BE/B.tech (CS/EC / IT). B.Sc.(CS/IT) and BCA शैक्षणिक योग्यता रखते है तथा संचालनालय में आईटी संबंधी कार्य करने के इच्छुक है वे अपनी जानकारी दिनांक 16.11. 2022 तक विमर्श पोर्टल पर दर्ज कर सकते है।
3 / योग्यता रखने वाले समस्त इच्छुक शिक्षकों की जानकारी प्राप्त होने पर पारदर्शी प्रकिया के माध्यम से चयन संबंधी कार्यवाही की जा सकेगी।
(अभय वर्मा)
आयुक्त लोक शिक्षण
भोपाल, दिनांक 0411.2022
1/ आई. टी. सेल / 2022/586 पृ०क्र० / आ प्रतिलिपि:
1. विशेष सहायक, मान० मंत्री, स्कूल शिक्षा विभाग, म०प्र० भोपाल। 2. प्रमुख सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय, वल्लभ भवन भोपाल।
आयुक्त
लोक शिक्षण
आदेश डाउनलोड करें-मप्र लोक शिक्षण भोपाल का आदेश,